जब डॉक्टर से बोले अखिलेश- तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे के पीड़ितों से अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल जाना. इस दौरान उन्होंने अस्तपाल में पीड़ित के पास खड़े डॉक्टर को वहां से यह कहकर भगा दिया कि तुम एक बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से.


अखिलेश ने डॉक्टर से कहा, तुम मत बोलो


बता दें कि अखिलेश यादव अस्पताल में पीड़ित से घटना की जानकारी ले रहे थे तभी वहां खड़े डॉक्टर ने कुछ कहा. इससे पहले कि डॉक्टर अपनी बात पूरी कर पाते अखिलेश ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, "तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो. हम जानते हैं क्या होती है सरकार. इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो. तुम्हें नहीं बोलना चाहिए."


अखिलेश बोले- भाग जाओ यहां से


अखिलेश ने आगे कहा, "तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते. तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो. आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन मुझे नहीं समझा सकते." इसके बाद अखिलेश ने उन्हें बाहर भगाते हुए कहा, "एक दम दूर हो जाओ यहां से, बाहर भाग जाओ यहां से."









ANI UP
 

@ANINewsUP



 




 

Former CM Akhilesh Yadav who went to meet injured of Kannauj accident, at a hospital in Chhibramau asks Emergency Medical Officer to leave the room as he speaks about compensation amount been given to the injured,says, "Tum sarkar ka paksh nahi le sakte...bahar bhaag jao".








 


Embedded video










 


1,472 people are talking about this


 






 



 




अखिलेश बोले- हर जगह हमला कर रहे हैं एक ही रंग, एक ही कपड़े के लोग


अखिलेश ने बस मालिक और ड्राइवर को बताया भाजपा कार्यकर्ता


अखिलेश यादव ने कन्नौज पहुंचकर बस हादसे में घायलों से हादसे के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान अखिलेश यादव दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर बस के अंदर जलकर हुई मौतों पर गहरा शोक जताया और पुष्प चढ़ाकर मृतक लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजली अर्पित की. इसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को भाजपा कार्यकर्ता करार देते हुए बचाने की बात भी कही.


CAA को लेकर अखिलेश का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नहीं भरेंगे NPR फॉर्म


अखिलेश यादव ने कहा- सरकार संख्या छुपा रही


अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे मामले में कहा कि हमने कई लोगों से पूछा कितने लोग थे बस के अंदर जो यात्री हैं वो बता रहे हैं 80 से ज्यादा लोग थे बस के अंदर. सरकार बस में सवार यात्रियों की संख्या छुपा रही है. सरकार मोबाइल सिस्टम के जरिए जाने के बस के अंदर कितने लोग थे. क्योंकि हर व्यक्ति के पास मोबाइल तो होगा ही.