बंदीरक्षकों की कमी के चलते बागपत जिला कारागार की व्यवस्था में नंबरदारों की भूमिका बढ़ गई है। यही वजह है कि जिला कारागार में आए दिन हालात बिगड़ जाते हैं। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से तन्हाई बैरक बंद है और यहां बंद बंदियों को किशोर बैरक में शिफ्ट करके रखा गया है। इस वजह से हालात और अधिक मुश्किल हो गए हैं।
कनेक्ट, बीमारी के बहाने कैदियों की मौज