अब्दुल्ला चिल्लाता रहा... नहीं कांपे जिल्लू के हाथ
आरोप है कि जुल्फिकार ने बच्चे अब्दुल्ला की गला घोंटकर हत्या कर दी। अब्दुल्ला चिल्लाता रहा, लेकिन जुल्फिकार के हाथ नहीं कांपे। खंडहर से आवाज न निकले, इसके लिए आरोपी ने बच्चे का मुंह दबोच लिया था। हत्या के बाद 24 नवंबर की रात में ही अब्दुल्ला के शव को अहमदनगर गली नंबर-9 के नाले में फेंक दिया गया था। ने बुधवार को जीनत व उसके बेटे जुल्फिकार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में जुल्फिकार ने बताया कि उसका अहमदनगर गली नंबर-23 में मकान है, जोकि खंडहर पड़ा हुआ है। वह मासूम को परचून की दुकान पर ले गया। जहां खाने का सामान दिलाने के बाद खंडहर मकान में ले गया था।
अब्दुल्ला चिल्लाता रहा... नहीं कांपे जिल्लू के हाथ